NPPCD Full Form In Hindi | एनपीपीसीडी फूल फ़ॉर्म इन हिंदी | नमस्कार दोस्तों,आज के इस लेख में हम जानेंगे कि NPPCD-एनपीपीसीडी क्या है, NPPCD – एनपीपीसीडी Full Form, NPPCD – एनपीपीसीडी Full Form in Hindi, NPPCD – एनपीपीसीडी Meaning in Hindi में क्या होता है और उसके साथ साथ ही हम यह भी जानेगे की NPPCD – एनपीपीसीडी के मुख्य ऊदेस्य बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर देखें।
NPPCD क्या है
मनुष्यों में पायी जाने वाली कान से ठीक से सुनाई नहीं बीमारी सबसे आम संवेदी कमी है। श्रवण हनी से पीड़ित भारत में 63 मिलीयन से भी ज़्यादा व्यक्ति पीड़ित है एस WHO के द्वारा अनुमान किया गया है। NSSO के सर्वेक्षण अनुसार भारत में प्रति एक लाख पर २३९ व्यक्ति इस बीमारी से गम्भीर से गम्भीर पीड़ित है ओर इतना ही नहीं यह बीमारी zero से लेकिन fourteen साल के बच्चों में भी पायी जाती है यह बीमारी भारत मह युवा पीढ़ी के लिए सबसे गंभीर बीमारी है।
NPPCD Full Form

National Programme for the Prevention & Control of Deafness
NPPCD-एनपीपीसीडी Full Form in Hindi
नेशनल प्रोग्राम फ़ोर ध प्रिवेन्शन & कंट्रोल ओफ़ डेफ़्नेस
NPPCD-एनपीपीसीडी Meaning in Hindi
बहरेपन की रोकथान ओर नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम
एनपीपीसीडी के मुख्य ऊदेस्य
- यह कार्यक्रम का मुख्य ऊदेस्य कान की देखभाल कर सके एस सेवा तंत्र वाले संघ को मज़बूत करना है
- इतनी बड़ी आबादी वाले भारत देश में ६.३ % लोगों को बहरेपन की रोकथाम पर विशेष ध्यान दे सके
- प्राथमिक एवं चयनित स्वास्थ्य केंद्र को इस कार्यक्रम के तहत ज़िल्ला अस्पतालों की संस्थागत क्षमता तथा सामुदायिक स्वास्थ्य का विकास करना
Conclusion – निस्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने यह जाना की NPPCD-एनपीपीसीडी क्या है, NPPCD-एनपीपीसीडी Full Form, NPPCD-एनपीपीसीडी Full Form in Hindi,NPPCD-एनपीपीसीडी Meaning in Hindi में क्या होता है , NPPCD-एनपीपीसीडी के मुख्य उद्देश्य सभी विषयों पर हमने आपको आसानी से जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करते है की आपको आपके सारे सवालों के जवाब तथा के NPPCD-एनपीपीसीडी बारे में पता चल गया होग़ा।
हमारा यह लेख आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट बोकस में ज़रूर बताइएगा क्योंकि आप के विचार हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।ओर अगर आप को यह लेख अच्छा लगा होतों इसे social media दूसरों के साथ शेयर ज़रूर करें ताकि इसकी जानकारी सभी को मिले।आपका धन्यवाद।
आपको यह फूल फ़ॉर्म भी पढ़ना चाहिए
NIFTY Full Form In Hindi | IAS Full Form In HiNdi |
CBSE Full Form In Hindi | ITI Full Form In Hindi |
ISC Full Form in Hindi | UPSC Full Form In Hindi |
Newest Hindi Master & Satara Recruitment Home | Click Here |