अ की मात्रा वाले शब्द इन हिंदी | A Ki Matra Wale Shabd in Hindi | Word Starting With अ

अ की मात्रा वाले शब्द इन हिंदी | A Ki Matra Wale Shabd in Hindi | Word Starting With अ | नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम ‘अ’ की मात्रा वाले शब्दों के बारे में जानेंगे। वैसे तो बच्चों को छोटी कक्षा से ही मात्राओं का ज्ञान देना शुरू कर दिया जाता है। लेकिन कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जिन्हें मात्राओं के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है ओर अंत में होता यह है कि उनके अंक कम आते हैं। तो आज हम आपको इस पोस्ट में ‘अ’ की मात्रा वाले शब्दों के साथ साथ में मात्राओं के बारे में एक बहुत ही बढ़िया ओर महत्वपूर्ण जानकारी बताएँगे। यह जानकारी आपके लिए जानना बहुत ही ज़रूरी है और यह जानकारी आपको बहुत काम आएँगी।

अ की मात्रा वाले शब्द इन हिंदी।A Ki Matra Wale Shabd in Hindi
अ की मात्रा वाले शब्द इन हिंदी।A Ki Matra Wale Shabd in Hindi

स्वरों का प्रयोग दो प्रकार से किया जाता है

उनके मूल रूप में जैसे

व्यंजन के साथ मिलकर जैसे

व्यंजनों में जब तक स्वर नहीं मिला होता है तब तक उसके नीचे हलत् का चिन्ह लगा होता है। व्यंजन के साथ मिला स्वर का बदला रूप ही मात्रा कहलाता है “स्वर के चिन्हों को मात्राएँ कहते हैं ” स्वर अपने मूल रूप में व्यंजनों के साथ जुड़कर भी शब्द बनातीं है।

मात्रा एक ऐसा विषय है जो हिंदी लेखन के लिए बहुत ज़रूरी होता है। मात्रा स्वर का ही एक रूप होता है इन मात्राओं की संख्या ११ होती है।लेकिन दूसरे रूप में देखें तो यह संख्या १० है ऐसा इसलिए क्योंकि अ स्वर की कोई मात्रा नहीं होती हैं। हिंदी में शब्दों की रचना से लेकर पदों की रचना तक हिंदी मात्रा का इस्तेमाल किया जाता है। वैसे कुछ बिना मात्रा वाले शब्द हों सकते हैं लेकिन सभी शब्द बिना मात्रा के नहीं हो सकते हैं। हिंदी प्रभावशाली भाषा के लेखन के लिए हिंदी मात्रा बहुत ज़रूरी है और इसके लिए मात्रा का ज्ञान होना भी बहोत ही ज़रूरी है।

ओर जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसमें किसी भी अक्षर या वर्ण के चारों तरफ़ मात्राएँ लगती है। ऐसे में किसी वर्ण के पहले मात्रा लगती है उसे छोटी मात्रा कहते हैं। वर्ण के पीछे मात्रा लगती है उसे बड़ी मात्रा कहते हैं। कुछ वर्ण के ऊपर मात्रा लगती है उसे उपली मात्रा कहते हैं। कुछ वर्ण के नीचे मात्रा लगती है उसे नीचली मात्रा कहते हैं और कुछ मात्राएँ ऐसी भी होती है जो वर्ण के बीच में लगतीं है। यही मात्रा का इस्तेमाल शब्दों के लिए किया जाता है। 

स्वर “अ” देवनगरी हिंदी वर्णमाला का पहला अक्षर एवं ध्वनि है।जैसा की आप सब जानते हैं कि हिंदी में ‘अ’ स्वर की कोई मात्रा नहीं होती है। इसलिए उसे “उदासीन स्वर” कहा गया है।

अ की ध्वनि पहले से ही शब्दों के साथ मिली हुई होती है यानी की उसका कोई निशान या चिन्ह नहीं होता है।तो आइए देखते हैं ऐसे ही ‘अ’ की मात्रा वाले शब्द  के बारे में विस्तार से।

अ की मात्रा वाले शब्द इन हिंदी | A Ki Matra Wale Shabd in Hindi | Word Starting With अ

अब अदरक 
यह अमर 
दलपन्थ 
जलपनघट
जरछह 
जपछत
जचपट
पर झट
कलझटपट 
कनसच
करसंलक्षण 
गदसंकल्प 
गएस्वर 
फलसंसक्त 
भर सल्तनत 
घर समय 
धट सन् 
भवन संगठन 
झप सहज 
ढपसदर 
ठक सदन 
अगर संजय 
अलग सड़क 
अन्य सरक
अवसर संकट 
यह संसद 
एक सख़्त 
एस पल
एकदम धन
एप्पल महल
अजय मंगल 
अक्सर मन
अटल मगर 
अमनटहल 
असम नहर 
अय्यर नवंबर 
शरदनल
हम नयन
हरक्लब 
हलकलश
बजट रबर 
बट रहकर 
हक़ रहर
बम कमल
ग़बन शहर 
ग़ज़ब शहद
गपशप बरतन
गप्प शरबत 
गत जगह
गटर श्रम 
ग़म शरद
ग़लत गरदन
दंड भग्न 
दरअसल धकधक
दत्त करवट
दमकल थरमस
दमन भगंदर 
दमभगदड़ 
दन्त संघ 
जबसंघनन 
कलसघनतम
क़सम अन्य 
कणअनवरत 
हठअहमद 
चखअंगकर 
यशअंततः 
चहल परम
पहलअकथ्य
कसरत अनल
चमन अरस
चमक अवश्य 
चमचमअनय
कटहल गध
सरलपध
नरमउत्तर 
महत्व ग़लत 
स्मरण अखर
सज्जन अख़्तर 
तत्व अजगर 
उदयअगम
कतलअगम्य 
नवरत्न अस्त
नवरसरक्षक 

निष्कर्ष:~

आशा करता हूँ कि इस लेख से आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। ओर आप सब ‘अ’ की मात्रा वाले शब्द के साथ साथ मात्रा किसे कहते हैं, ओर हिंदी परिभाषा में उसका कितना महत्व है वह भी इस लेख से जाना होगा ।इस लेख में हमने मात्राओं के बारे में संक्षेप में जानकारी प्रदान की है ताकि आपको हिंदी व्याकरण में कोई परेशानी ना हो। यदि यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो comment करके ज़रूर बताएगा।

इस पोस्ट में हमने लगभग सभी हमेशा काम आने वाले ‘अ’ की मात्रा वाले शब्द लिखे हैं लेकिन यदि आप को ‘अ’ की मात्रा वाले शब्द जानते हैं जो यहाँ पर नहीं लिखा गया है तो आप उन शब्दों को हमें नीचे comment बोकस में ज़रूर बताएँ। हम उस शब्द को जल्द से जल्द इस लेख में शामिल करेंगे। धन्यवाद।

निचे दिए गए टेबल में आप जिस भी अक्षर के बारे में पढ़ना चाहते है उसपे क्लिक करके बहोत आसानी से पढ़ सकते है।

क्षत्रज्ञ
About Author : Pratham Ahir
Contact Email : nhmsatararecruitment.in@gmail.com
Notice :
અમારા લેખનું લખાણ કોપી કરતા પહેલા અમારી લેખિત મંજુરી લેવી જરૂરી છે.

Hello Readers, NHM Satara Recruitment is a private website and don’t represent any government entity, organizations or department. Whatever information we shared here is gathered from various Gujarat government’s official website and news papers and other websites. We also cross verify the job when we post any job but do always cross verify the job vacancy by yourself to prevent fraudulent happening in the name of job.

Leave a Comment