MTS Full Form In Hindi | एमटीएस फूल फोर्म इन हिंदी

MTS Full Form In Hindi | एमटीएस फूल फोर्म इन हिंदी | नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम जानेंगे कि MTS [एमटीएस] क्या है ,MTS [एमटीएस] Full Form, MTS [एमटीएस] Full Form in Hindi, MTS [एमटीएस] Meaning in Hindi में क्या होता है और उसके साथ साथ ही हम यह भी जानेगे की MTS [एमटीएस] परीक्षा का स्वरूप, MTS [एमटीएस] के बाद जॉब प्रोफ़ायल, MTS [एमटीएस] कर्मचारी का वेतन, MTS [एमटीएस] से जुड़े कुछ प्रश्नो के बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर देखें।

MTS क्या है

जिन लोगों को कोई कारणोंसर अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी हो ओर उन्हें सरकारी नौकरी चाहिए होती है उन लोगों के लिए एमटीएस सबसे बेहतरीन विकल्प है। यह आप दसवी पास करने के बाद इसकी परीक्षा दे सकते है। MTS को SSC MTS भी कहा जाता है। यह परीक्षा SSC के द्वारा पूरे भारत में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में चुने गए उम्मेदवारो को SSC के द्वारा सरकारी मंत्रालयो ओर सरकारी विभागों के योग्यता के हिसाब से उम्मेदवारो को नौकरी प्रदान की जाती है।

MTS Full Form

MTS Full Form In Hindi | एमटीएस फूल फोर्म इन हिंदी
MTS Full Form In Hindi | एमटीएस फूल फोर्म इन हिंदी 1

Multi Tasking Staff 

MTS Full Form in Hindi

मल्टी टास्किंग स्टाफ़ 

MTS Meaning in Hindi 

मल्टी टास्किंग स्टाफ़ 

MTS [एमटीएस] परीक्षा का स्वरूप

MTS [एमटीएस] की परीक्षा दो भागो में पूर्ण होती है। जिसमें अलग अलग प्रकार के विषयों को कवर किया जाता है। पहले भाग में objective प्रकार ले प्रश्नो होते है जिनमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है इसके लिए उम्मीदवार को नब्बे मिनिट का समय दिया जाता है ओर जो उम्मीदवार Handicap होता है उसे तीस मिनिट ज़्यादा दी जाती है। जो उम्मीदवार पहले भाग में पास हो जाता है वह दूसरे भाग में आ जाता है दूसरे भाग में वर्णात्मक होता है जिसमें उम्मीदवार को पत्र या फिर निबंध लिखना होता है। यह पेपर अंग्रेज़ी तथा अन्य भाषा जो संविधान के आठवीं अनुसूची में समिल हो उस भाषा में दिया जाता है। यह पेपर पचास अंको का होता है ।इस पेपर को हल करने के लिए तीस मिनिट का समय दिया जाता है जो उम्मीदवार Handicap होता है उसे 45 मिनिट का समय दिया जाता है यह परीक्षा ऑफ़्लाइन होती है।

MTS के बाद जॉब प्रोफ़ायल

MTS [एमटीएस]  में मुख्य रूप से तीन पद होते है ।इनही पदों में  से उम्मीदवारों को नौकरी दी जाती है , जो नीचे दीये गए है ।

  • Multi tasking non technical staff
  • ग़ैर मंत्री पद 
  • ग़ैर राजपत्रिय

इन्हें कई प्रकार के कार्यों में सोप जाता है जिनकी सूची नीचे दी गई है।

  • दफ़्तर की साफ़ सफ़ाई करना
  • विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए गए कार्यों को पूरा करना
  • चौकीदार  या वार्ड मेन की ड्यूटी करना 
  • वाहनो को चलाना
  • कार्यालयों को खोलना पर बँध करना पर साफ़ सफ़ाई करना
  • विभाग की ज़रूरी दस्तावेज़ो की देखरेख करना 
  • फ़ोटो कॉपी करना पर फ़ैक्स करना 

MTS कर्मचारी का वेतन 

MTS [एमटीएस] कर्मचारी का वेतन 5200-20,000 प्रति महीने होता है ।तथा इसके साथ 1800 रु ग्रेड पर भी मिलते है। 

MTS [एमटीएस] से जुड़े प्रश्न

MTS [एमटीएस]  की नौकरी क्या होती है?

Ans. MTS [एमटीएस] यह एक सरकारी नौकरी है जिन भी उम्मीदवार में दसवी कक्षा को पास कर लिया है पर उसके बाद अगर कोई करणो सर उनकी पढ़ाई नहीं पूरी हो पायी है तो वह यह कर सकते है ।

MTS में क्या काम करना पड़ता है?

  • Ans MTS [एमटीएस] में अधिकारियों द्वारा नीचे दिए गए कार्य करने पड़ते है :-
  • –  दफ़्तर की साफ़ सफ़ाई करना
  • – विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए गए कार्यों को पूरा करना
  • – चौकीदार  या वार्ड मेन की ड्यूटी करना 
  • – वाहनो को चलाना
  • – कार्यालयों को खोलना पर बँध करना पर साफ़ सफ़ाई करना
  • – विभाग की ज़रूरी दस्तावेज़ो की देखरेख करना 
  • – फ़ोटो कॉपी करना पर फ़ैक्स करना 

MTS का पेपर कैसा होता है? 

Ans. MTS [एमटीएस]  की परीक्षा दो भागो में पूर्ण होती है ।जिसमें अलग अलग प्रकार के विषयों को कवर किया जाता है । पहले भाग में objective प्रकार ले प्रश्नो होते है दूसरे भाग में वर्णात्मक होता है जिसमें उम्मीदवार को पत्र या फिर निबंध लिखना होता है ।यह पेपर अंग्रेज़ी तथा अन्य भाषा जो संविधान के आठवीं अनुसूची में समिल हो उस भाषा में दिया जाता है 

MTS का पूरा नाम क्या है?

Ans.MTS [एमटीएस] का Full Form “Multi Tasking Staff ” है जिसे Hindi में भी “मल्टी टास्किंग स्टाफ़” कहते है।

MTS [एमटीएस] का वेतन कितना होता है?

Ans.MTS कर्मचारी का वेतन 5200-20,000 प्रति महीने होता है ।तथा इसके साथ 1800 रु ग्रेड पर भी मिलते है। 

Conclusion – निस्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने यह जाना की  MTS [एमटीएस] क्या है, MTS [एमटीएस] Full Form, MTS [एमटीएस] Full Form in Hindi, MTS [एमटीएस] Meaning in Hindi में क्या होता है, MTS [एमटीएस] परीक्षा का स्वरूप,MTS [एमटीएस]  के बाद जॉब प्रोफ़ायल,MTS [एमटीएस] कर्मचारी का वेतन,MTS [एमटीएस]से जुड़े कुछ प्रश्नो के बारे में इन सभी विषयों पर हमने आपको आसानी से जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करते है की आपको आपके सारे सवालों के जवाब तथा MTS [एमटीएस] के बारे में पता चल गया होग़ा।

हमारा यह लेख आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट बोकस में ज़रूर बताइएगा क्योंकि आप के विचार हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।ओर अगर आप को यह लेख अच्छा लगा होतों इसे social media दूसरों के साथ शेयर ज़रूर करें ताकि इसकी जानकारी सभी को मिले।आपका धन्यवाद।

MTS का वेतन कितना होता है?

MTS कर्मचारी का वेतन 5200-20,000 प्रति महीने होता है ।तथा इसके साथ 1800 रु ग्रेड पर भी मिलते है 

MTS का पूरा नाम क्या है?

MTS [एमटीएस] का Full Form “Multi Tasking Staff ” है जिसे Hindi में भी “मल्टी टास्किंग स्टाफ़” कहते है।

MTS का पेपर कैसा होता है? 

MTS [एमटीएस] यह एक सरकारी नौकरी है जिन भी उम्मीदवार में दसवी कक्षा को पास कर लिया है पर उसके बाद अगर कोई करणो सर उनकी पढ़ाई नहीं पूरी हो पायी है तो वह यह कर सकते है।

MTS में क्या काम करना पड़ता है

दफ़्तर की साफ़ सफ़ाई करना
– विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए गए कार्यों को पूरा करना
– चौकीदार  या वार्ड मेन की ड्यूटी करना 
– वाहनो को चलाना
– कार्यालयों को खोलना पर बँध करना पर साफ़ सफ़ाई करना
– विभाग की ज़रूरी दस्तावेज़ो की देखरेख करना 
– फ़ोटो कॉपी करना पर फ़ैक्स करना 

Newest Hindi Master & Satara Recruitment
Home
Click Here

Leave a Comment