RT-PCR Full Form In Hindi | आरटी पीसीआर फूल फ़ॉर्म इन हिंदी | नमस्कार दोस्तों,आज के इस लेख में हम जानेंगे कि What is RT-PCR, RT-PCR क्या होता है, RT-PCR Full form, RT-PCR Full Form in hindi, RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट का समय बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर देखें।
What is RT-PCR | RT-PCR क्या होता है
शरीर में मौजूद किसी भी ख़ास तरह के वायरस जैसे इंफलुएजा या कोविड १९ का पता लगाने के लिए यह टेस्ट करवाया जाता है आमतौर पर उपलब्ध टेस्टिंग विकल्पों में से सबसे ज़ायद विश्वसनीय RT-PCR को माना जाता है जाँच के दौरान शरीर के अलग अलग हिस्सों में सैम्पल लेने की ज़रूरत पड़ती है हलकी कोई भी टेस्ट में नाक ओर गले से म्यूकोज़ा के अंदर वाली परत से लिया जाता है।
RT-PCR Full form

Reverse Transcription Polymerase Chain Reaction
RT-PCR Full Form in hindi
रिवर्स ट्रैन्स्क्रिप्शन पोलिमर्स चैन रिएकशन
RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट का समय
RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट का समय लगभग चार से आठ घंटो के बीच में आ जाता है लेकिन टेस्टिंग अगर ज़ायद होती है तो इसमें एक दिन या चार से पाँच दिन का समय भी लग सकता है जैसा की भारत में कोविड महामारी की शरुआत के बाद से ही संक्रमित व्यक्ति को यह RT-PCR जाँच की टेस्ट के लिए सबसे ज़ायद कहा जाता था अभि भी देश के कई शहरों में यह टेस्ट हो रहा हाउ टूनेट या एंटीजन टेस्ट की अपेक्षा से RT-PCR टेस्ट की Accuracy ज़्यादा है इसलिए यह ज़्यादा विश्वसनीय है।
Conclusion – निस्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने यह जाना की What is RT-PCR -RT-PCR क्या होता है ,RT-PCR Full form ,RT-PCR Full Form in hindi, RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट का समय विशेषज्ञता इन सभी विषयों पर हमने आपको आसानी से जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करते है की आपको आपके सारे सवालों के जवाब तथा RT-PCR के बारे में पता चल गया होग़ा।
हमारा यह लेख आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट बोकस में ज़रूर बताइएगा क्योंकि आप के विचार हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।ओर अगर आप को यह लेख अच्छा लगा होतों इसे social media दूसरों के साथ शेयर ज़रूर करें ताकि इसकी जानकारी सभी को मिले।आपका धन्यवाद।
आपको यह फूल फ़ॉर्म भी पढ़ना चाहिए
Newest Hindi Master & Satara Recruitment Home | Click Here |