CCC Full Form In Hindi | सीसीसी फूल फोर्म इन हिंदी | नमस्कार दोस्तों,आज के इस लेख में हम जानेंगे कि CCC [सीसीसी] कया है, CCC [सीसीसी]Full Form ,CCC [सीसीसी] Full Form in Hindi, CCC [सीसीसी] Meaning in Hindi में क्या होता है और उसके साथ साथ ही हम यह भी जानेगे की CCC [सीसीसी] में कितना टाइम लगता है उसे कैसे करे CCC [सीसीसी] की फ़ीस कितनी है CCC[सीसीसी] में पढ़ाई जाने वाले विषय के बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर देखें।
CCC सीसीसी कया है
CCC[सीसीसी] कोर्स कम्प्यूटर प्रबंधन में basic कोर्स है। इस कोर्स में हमें कम्प्यूटर ओर internet के बारे में बेसिक जानकारी प्रदान की जाती है इस कोर्स को करने कह बाद किसी भी छात्रा को एमएस ऑफ़िस,पावर पोईंट,MS इक्सेल, टाइपिंग,कम्प्यूटर ओप्परेटिंग, अकाउंटिंग, पेंट तथा ईमेल जैसी बेसिक कोर्स को बहुत ही आसम तरीक़े से सिख जाते है। इस कोर्स को करने कह बाद एक आम आदमी को कम्प्यूटर से सम्बंधित बेसिक जानकारी मिल जाती है इस कोर्स का मुख्य ऊदेस्य किसी भी आम आदमी को कम्प्यूटर के क्षेत्र में थोड़ा बहुत साक्षरता प्रदान करता है।
इस कोर्से को एक संस्था के द्वारा आयोजित किया जाता है उस संस्था का नाम नैशनल इंस्टिटूड ओफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फ़र्मेशन टेक्नॉलोजी है । इस कोर्से को करने के बाद आप किसी भी कम्प्यूटर से रिलेटेड वर्क कह लिए जॉब अप्लाई कर सकते है।
CCC सीसीसी Full Form
CCC सीसीसी Full Form in Hindi
कोर्स ऑन कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट
CCC सीसीसी Meaning in Hindi
कम्प्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम
CCC सीसीसी कोर्स करने में कितना टाइम लगता है
यह कोर्स की सीमा मर्यादा नहीं होती है लेकिन यह कोर्स तीन महीने का होता है। CCC सीसीसी कोर्स को लगभग आप तीन महीने लगातार करने से आप 100% इस कोर्स की इग्ज़ैम पास कर लेंगे। इस कोर्से को आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है। यह कोर्स बिलकुल भी कठिन नहीं होता है।
CCC सीसीसी की फ़ीस कितनी है
CCC सीसीसी का सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है जिसकी फ़ीस लगभग 600₹ है। इसका आवेदन आपको इग्ज़ैम देने कह पहले करना होता है। यदि आप कोई कोचिंग या इंस्टिटूडे को पसंद करते है इस कोर्स के लिए तो उसकी फ़ीस महीने कह हिसाब से अलग अलग होती है ओर यदि आप घर पर बेठ कर पढ़ रहे है तो आपको सिर्फ़ ऑनलाइन फफ़ोम के ही पैसे देने पड़ेंगे।
CCC सीसीसी में पढ़ाई जाने वाले विषय
अब हम यह जानेगे की इस कोर्स में कोन कोन से विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है CCC सीसीसी में पढ़ाई जाने वाले विषय नीचे इस प्रकार है।
- Introduction of computer
- Ms word
- Mx excel
- Mx powerpoint
- Basic finance terms
- Internet
- Gmail
- Introduction of operating systems
- Web browser
- Computer communication
- Computer collabration etc.
Conclusion – निस्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने यह जाना की CCC सीसीसी कया है, CCC[सीसीसी]Full Form, CCC सीसीसी Full Form in Hindi, CCC सीसीसी Meaning in Hindi में क्या होता है और उसके साथ साथ ही हमने यह भी जाना की CCC सीसीसी में कितना टाइम लगता है उसे कैसे करे CCC सीसीसी की फ़ीस कितनी है CCC सीसीसी में पढ़ाई जाने वाले विषय के बारे में र्स इन सभी विषयों पर हमने आपको आसानी से जानकारी प्रदान की है । उम्मीद करते है की आपको आपके सारे सवालों के जवाब तथा CCC के बारे में पता चल गया होग़ा।
हमारा यह लेख आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट बोकस में ज़रूर बताइएगा क्योंकि आप के विचार हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।ओर अगर आप को यह लेख अच्छा लगा होतों इसे social media दूसरों के साथ शेयर ज़रूर करें ताकि इसकी जानकारी सभी को मिले।आपका धन्यवाद।
आपको यह फूल फोर्म भी पढ़ना चाहिए